Rule of 70: महंगाई के कारण हो जाएगी आपके निवेश की आधी वैल्यू।
Rule of 70:
महंगाई के कारण आज हर कोई परेशान है चाहे कोई आम आदमी हो या निवेशक। महंगाई से बचने के लिए यदि कोई लंबी अवधि के लिए निवेश करता है तो महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है की वह निवेश के वैल्यू को भी तेजी से आधा कर रही है। आपके निवेश की वैल्यू कितने समय में आधी हो जाएगी यह आप फार्मूला 70 (Rule of 70) से आसानी से जान सकते है।
Rule of 70 की कैलकुलेशन
कितने समय में निवेश की वैल्यू आधी हो जाएगी यह जानने का आसान तरीका है कि जो महंगाई की दर चल रही है उससे 70 को भाग कीजिये जो उत्तर आएगा वही वह साल होगा जिसमे निवेश की वैल्यू आधी हो जाएगी।
इसे एक उदाहरण से समझते है- मान लीजिये की अभी महंगाई दर 6.5% चल रही है अब रूल के अनुसार 70 को 6.5 से भाग करने पर 10.8 आता है यानि आप आज 5 लाख का निवेश करते है तो 10 साल 8 महीने में निवेश की वैल्यू आधी 2.5 लाख हो जाएगी।
महंगाई से कैसे बचे?
महंगाई के कारण यदि निवेश की वैल्यू आधी हो रही है तो इससे बचा भी जा सकता है। जब भी आप कोई निवेश करना चाहते है तो महंगाई दर से अधिक रिटर्न वाले प्लान में ही निवेश करे, जैसे- यदि महंगाई दर 6.5% चल रही है तो आप 6.5% से अधिक रिटर्न वाले प्लान में निवेश कर सकते है। हालाँकि अधिक रिटर्न वाले निवेश में रिस्क भी हो सकता है तो सोच समझकर ही निर्णय करे फिर निवेश करे।
समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते रहें यानि समय के अनुसार अपने निवेश को बढ़ा सकते है या अन्य ऑप्शन में निवेश का चयन भी कर सकते है जो महंगाई दर को मात दे सकें।
0 टिप्पणियाँ