Rule 15×15×15
Rule 15×15×15
यदि आप एक निवेशक है और लंबी अवधि के लिए sip, म्यूच्यूअल फण्ड, इंडेक्स फण्ड या किसी अन्य विकल्प में लगातार निवेश करते है तो 15×15×15 का फार्मूला आपके लिए मददगार साबित हो सकता है इस फॉर्मूले से आप कम समय में अपना पहला एक करोड़ बना सकते है।
आज बाजार में निवेश करने के लिए बहुत से विकल्प आ गए है जिसमे बैंक एफ डी से कई अधिक रिटर्न मिल सकता है जैसे- sip, म्यूच्यूअल फण्ड और इंडेक्स फण्ड आदि जिसमे 12% से 15% तक रिटर्न मिल सकता है कई में तो इससे भी अधिक मिलता है हालांकि अधिक रिटर्न वाले निवेश में रिस्क की संभावना भी होती है लेकिन लंबी अवधि के निवेश के लिए रिस्क कम भी हो सकता है।
15×15×15 का फार्मूला आपकी कैसे मदद कर सकता है?
यदि आप किसी स्किम में 15000 रूपये हर महीने 15 सालो तक निवेश करते है और 15% का रिटर्न मिले तो आप 15 सालो में 1 करोड़ रूपये तक पहुंच सकते है। जिसमे 15 सालो में 27,00,000 का निवेश करेंगे और 15% रिटर्न के हिसाब से 74,52,946 रूपये होंगे इस तरह आप 15 सालो में 1 करोड़ (1,01,52,946) रूपये जोड़ पायेंगे।
यदि आप इसकी गणना करना चाहते है तो आप SIP कैलकुलेटर से इसकी गणना कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ