दुनिया के सबसे अमीर बैंक: Top 10 

दुनिया के 10 सबसे अमीर बैंक जिनके पास सबसे ज्यादा एसेट है जानते है क्या इस लिस्ट में भारत के बैंक भी इसमें शामिल है?


दुनिया के सबसे अमीर बैंक: Top 10 richest bank in world


  1. जेपी मॉर्गन चेज बैंक (JPMorgan & Chase Co.) दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क अमेरिका में है जेपी मॉर्गन का टोटल मार्किट कैप 432 बिलियन डॉलर का है।
  2. दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ़ अमेरिका (Bank of America) का नाम है बैंक ऑफ़ अमेरिका का मार्किट कैप 231 बिलियन डॉलर का है।
  3. तीसरे नंबर पर इंडस्ट्रियल कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (Industrial Commercial Bank of China) का नाम है इसका मार्किट कैप 195 बिलियन डॉलर का है। 
  4. चौथे नंबर पर एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना (Agriculture Bank of China) का नाम है इसका मार्किट कैप 161 बिलियन डॉलर का है।
  5. पाचवे नंबर पर भारत का बैंक आता है एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank). इसका मार्किट कैप 158 बिलियन डॉलर का है
  6. छठे नंबर पर वेल्स फार्गो (Wells Fargo) का नाम है इसका मार्किट कैप 156 बिलियन डॉलर का है। 
  7. सातवे नंबर पर एच एस बी सी (HSBC Bank) का नाम है एच एस बी सी का मार्किट कैप 150 बिलियन डॉलर का है। 
  8. आठवे नंबर पर मॉर्गन स्टैनले (Mogran Stanley) का नाम है इसका मार्किट कैप 141 बिलियन डॉलर का है। 
  9. नोवे नंबर पर चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (China Construction Bank) का नाम है इसका मार्किट कैप 140 बिलियन डॉलर का है।
  10. दसवे नंबर पर बैंक ऑफ़ चाइना (Bank of China) का नाम है इसका मार्किट कैप 136  बिलियन डॉलर का है।