दुनिया के सबसे अमीर बैंक: Top 10
दुनिया के 10 सबसे अमीर बैंक जिनके पास सबसे ज्यादा एसेट है जानते है क्या इस लिस्ट में भारत के बैंक भी इसमें शामिल है?
- जेपी मॉर्गन चेज बैंक (JPMorgan & Chase Co.) दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क अमेरिका में है जेपी मॉर्गन का टोटल मार्किट कैप 432 बिलियन डॉलर का है।
- दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ़ अमेरिका (Bank of America) का नाम है बैंक ऑफ़ अमेरिका का मार्किट कैप 231 बिलियन डॉलर का है।
- तीसरे नंबर पर इंडस्ट्रियल कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (Industrial Commercial Bank of China) का नाम है इसका मार्किट कैप 195 बिलियन डॉलर का है।
- चौथे नंबर पर एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना (Agriculture Bank of China) का नाम है इसका मार्किट कैप 161 बिलियन डॉलर का है।
- पाचवे नंबर पर भारत का बैंक आता है एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank). इसका मार्किट कैप 158 बिलियन डॉलर का है।
- छठे नंबर पर वेल्स फार्गो (Wells Fargo) का नाम है इसका मार्किट कैप 156 बिलियन डॉलर का है।
- सातवे नंबर पर एच एस बी सी (HSBC Bank) का नाम है एच एस बी सी का मार्किट कैप 150 बिलियन डॉलर का है।
- आठवे नंबर पर मॉर्गन स्टैनले (Mogran Stanley) का नाम है इसका मार्किट कैप 141 बिलियन डॉलर का है।
- नोवे नंबर पर चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (China Construction Bank) का नाम है इसका मार्किट कैप 140 बिलियन डॉलर का है।
- दसवे नंबर पर बैंक ऑफ़ चाइना (Bank of China) का नाम है इसका मार्किट कैप 136 बिलियन डॉलर का है।
0 टिप्पणियाँ