Rule of 72: जानिए कितने समय मे दोगुना हो जायेगा आपका पैसा।
Rule of 72
जब भी कोई निवेश या सेविंग की जाती है तो पहला सवाल होता है कि आखिर कितने समय में हमारा पैसा डबल या दोगुना हो जायेगा लेकिन रूल 72 (Rule of 72) से आसानी से यह जाना जा सकता है कि कितने समय में निवेश किया गया पैसा दोगुना हो जायेगा।
Rule of 72 की कैलकुलेशन
निवेश किया गया पैसा कितने समय में दोगुना हो जायेगा यह जानने का आसान तरीका है कि जो रेट ऑफ़ इंटरेस्ट या ब्याज दर मिल रही है उससे 72 को भाग कीजिये जो उत्तर आएगा वही वह साल होगा जितने समय में आपका पैसा दोगुना हो जायेगा।
इसे एक उदाहरण से समझते है- मान लीजिये आप जो निवेश करते है उसका रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 10% है तो 72 को 10 से भाग करने पर 7.2 आता है यानि 7.2 साल में आपका पैसा दोगुना हो जायेगा। यदि बैंक में एफ डी में 5.5% का रेट है तो 72/5.5 = 13.09 साल में आपका निवेश दो गुना हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ