DOMS IPO 57% से अधिक ग्रे मार्किट प्रीमियम
डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 13 दिसंबर 2023 को खुला है| डोम्स इंडस्ट्रीज देश के दूसरी सबसे बड़ी स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है| डोम्स का मार्किट शेयर 12% है|
DOMS IPO
डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 13 दिसंबर 2023 को खुला है| डोम्स इंडस्ट्रीज देश के दूसरी सबसे बड़ी स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है| डोम्स का मार्किट शेयर 12% है|
डोम्स आईपीओ का प्राइस और लॉट साइज
डोम्स आईपीओ का प्राइस 750 रूपये से 790 रूपये प्रति शेयर है और एक लोट में 18 शेयर है यानि निवेशक को एक लॉट के लिए 14220 की आवश्यकता होगी|
DOMS IPO Details
- Application start - 13-12-2023
- Application end - 15-12-2023
- Allotment begins - 18-12-2023
- Refund initiation - 19-12-2023
- Allotment date - 19-12-2023
- Listing on exchange - 20-12-2023
डोम्स लिमिटेड कंपनी को आईपीओ के माध्यम से 1200 करोड़ रूपये जुटाने है जिसमे 850 करोड़ रूपये OFS (ऑफर फॉर सेल) है और 350 करोड़ रूपये के फ्रेश शेयर शेयर जारी करेगी| डोम्स आईपीओ 20 दिसंबर 2023 को NSE और BSE पर लिस्ट होगा|
DOMS IPO GMP
डोम्स आईपीओ का GMP (ग्रे मार्किट प्रीमियम) 57% से अधिक चल रहा है यानि प्रति शेयर GMP 451 रूपये है| जिससे निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है|
यदि आप भी DOMS IPO में निवेश करना चाहते है तो अपने डिमैट एकाउंट से अप्लाई कर सकते है।
यदि आपका अभी तक डिमैट एकाउंट खुला हुआ नही है तो नीचे दिए गये लिंक से अपना डिमैट एकाउंट खुलवा सकते है।
👉👉 यह क्लिक करे
0 टिप्पणियाँ