Adani Wilmar IPO: अडानी विल्मर का 3600 करोड़ का आईपीओ खुल चूका है 25% से GMP है
आईपीओ (IPO) का हर इन्वेस्टर को इंतजार होता है जो कुछ ही समय में अच्छा रिटर्न कमा के देते है साल 2022 में भी कुछ बड़े आईपीओ मार्किट में आने वाले है एक आईपीओ मार्किट में आ चूका है |
देश के दूसरे सबसे आमिर व्यक्ति गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilamar) आईपीओ मार्किट में आ चूका है अडानी विल्मर कंपनी अडानी ग्रुप और सिंगापूर के विल्मर की एक जॉइंट वेंचर कंपनी है | अडानी विल्मर एक एफएमसीजी है जो तेल व् अन्य खाद्य पदार्थ बेचती है फार्च्यून भी अडानी विल्मर का ही एक ब्रांड है|
IPO Details:
अडानी विल्मर कंपनी का आईपीओ 3600 करोड़ रूपये का है जिसका प्राइस बैंड 218-230 रूपये का है और एक लॉट 65 शेयर का है अधिकतम 13 लॉट तक आवेदन कर सकते है| अडानी विल्मर आईपीओ में आवेदन करने के लिए कम से कम 14950 रूपये (230 × 65) की आवश्यकता होगी |
IPO Size: 3600 crore
Price Band: 218 to 230 per share
Application star: 27-01-2022
Application end: 30-01-2022
Allotment begin: 03-02-2022
Refund: 04-02-2022
Allotment: 07-02-2022
List on Exchange: 08-02-2022
अडानी विल्मर का यह आईपीओ एक फ्रेश इशू है आईपीओ से प्राप्त रकम का उपयोग कंपनी अपने ऋण को कम करने और व्यापर को बढ़ाने के लिए करेगी |
Financial Performance of Company:
अडानी विल्मर आईपीओ GMP :
अडानी विल्मर कंपनी का GMP ( ग्रे मार्किट प्रीमियम ) 25% चल रहा है जो प्रति शेयर 50 रूपये चल रहा है आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस भी अच्छा चल रहा है जिसमे लिस्टिंग गेन के चांस और भी अधिक बढ़ जाते है |
यदि आप भी अडानी विल्मर आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो अपने डिमैट एकाउंट से अप्लाई कर सकते है।
यदि आपका अभी तक डिमैट एकाउंट खुला हुआ नही है तो नीचे दिए गये लिंक से अपना डिमैट एकाउंट खुलवा सकते है। 👉👉 https://bv7np.app.goo.gl/bXCY
उम्मीद करते है कि आपको Adani Wilmar IPO: अडानी विल्मर का 3600 करोड़ का आईपीओ खुल चूका है 25% से GMP है जानकारी पसंद आयी होगी।यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे शेयर जरूर करे।
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ