स्टॉक कितने प्रकार के होते है? How many types of stocks are in hindi?
स्टॉक मार्किट में स्टॉक कई प्रकार के होते है-
- ग्रोथ स्टॉक (Growth stock)
- वैल्यू स्टॉक (Value stock)
- डिविडेंड स्टॉक (Dividend stock)
- ब्लू चिप स्टॉक (Bluechip stock)
- पैनी स्टॉक (Penny stock)
- चक्रीय स्टॉक (Cyclical stock)
- डीफेंसीव स्टॉक (Defensive stock)
- बीटा स्टॉक (Bita stock)
- हाइब्रिड स्टॉक (Hybrid stock)
- एंबेडेड-डेरिवेटिव विकल्प स्टॉक (Embedded derivative option stock)
ग्रोथ स्टॉक (Growth stock)- वह स्टॉक जो हाई पीई रेशो पर ट्रेंड होते है और स्टॉक की वैल्यू तेज गति से बढ़ती है वह ग्रोथ स्टॉक होते है। ग्रोथ स्टॉक वाली कंपनी अपने शेयरधारको को डिविडेंड नही देती है क्योकी ऐसा माना जाता है कि ग्रोथ स्टॉक वाली कंपनी के पास भविष्य में अधिक अवसर होते है।
वैल्यू स्टॉक (Value stock)- वैल्यू स्टॉक वह होते है जो लॉ पीई रेशो पर ट्रेंड होते है तथा प्राइस बुक वैल्यू भी कम होता है उन्हें वैल्यू स्टॉक कहते है। वैल्यू स्टॉक वाली कंपनी के पास भविष्य में अधिक अवसर नही होते इसलिए इन स्टॉक का डिविडेंड रेशो अधिक होता है।
डिविडेंड स्टॉक (Dividend stock)- डिविडेंड स्टॉक जब कंपनी अपने प्रॉफिट में से अपने शेयरधारको को कुछ हिस्सा देती है उन शेयर को डिविडेंड स्टॉक कहते है। लेकिन डिविडेंड केवल प्रॉफिट होने पर ही मिलता है यह आवश्यक नही है कि सभी कंपनी डिविडेंड देती है तथा प्रत्येक बार देती है डिविडेंड देना कंपनी पर निर्भर करता है।
जैसे- किसी के पास X Ltd के 100 शेयर है और कंपनी प्रत्येक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने के लिए कहती है तो डिविडेंड 4×100= 400₹
ब्लू चिप स्टॉक (Bluechip stock)- ब्लू चिप स्टॉक उन कंपनी के स्टॉक होते है जो अपने सेक्टर में लीडर होती है और इनकी लार्ज कैपिटल होती है। ब्लू चिप स्टॉक भरोसेमंद और इन्वेस्टर की पहली पसंद होते है। क्योकि यह स्टॉक नियमित रूप से प्रॉफिट कमाने में सक्षम है। यदि ब्लू चिप स्टॉक में अधिक समय के लिए निवेश किया जाए तो यह अधिक लाभकारी हो सकता है।
पैनी स्टॉक (Penny stock)- पैनी का अर्थ है- पैसे। वह स्टॉक जिनकी वैल्यू बहुत कम (यानी 1 रुपये से 25 रुपये तक) होती है और मार्किट कैपिटल 100 करोड़ से अधिक नही होती है उन्हें पैनी स्टॉक कहते है। पैनी स्टॉक में निवेश करना सुरक्षित नही माना जाता है यह स्टॉक में बहुत जोखिम होता है।
चक्रीय स्टॉक (Cyclical stock)- चक्रीय स्टॉक देश की अर्थव्यवस्था के साथ लिंक होते है अगर अर्थव्यवस्था अच्छी होगी तो इन शेयर की कीमते बढ़ती है और अगर अर्थव्यवस्था ख़राब होगी तो इन शेयर की कीमते घटती है।जैसे- सीमेंट, मेटल, गैस आदि।
डीफेंसीव स्टॉक (Defensive stock)- ऐसे स्टॉक जिनमे शेयर बाजार में अस्थिरता होने के कारण भी इनकी कीमतो पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता। इन शेयर में गिरावट के बाद भी निवेश किया जाता है क्योकि इन शेयर में स्थिरता बनी रहती है जिसके कारण नुकसान होने के आसार कम हो जाते है ऐसे स्टॉक डीफेंसीव स्टॉक होते है। जैसे- बिमा, खाद्य और पेय पदार्थ आदि।
बीटा स्टॉक (Bita stock)- शेयर में जोखिम की गणना करना ही बीटा कहा जाता है बीटा पॉजिटिव या नेगेटिव हो सकता है। अगर बीटा की वैल्यू 1 से अधिक है यानि शेयर अभी अस्थिर है जिसमे अधिक जोखिम हो सकता है और यदि अगर बीटा की वैल्यू 1 से कम है तो शेयर अभी स्थिर है जिसमे जोखिम कम है। बीटा का प्रयोग करके निवेशक अधिक प्रॉफिट कमा सकते है।
हाइब्रिड स्टॉक (Hybrid stock)- यह स्टॉक निवेशक के पसंदिता स्टॉक होते है जो निर्दिष्ट समय के बाद निश्चित संख्या में सामान्य शेयर में परिवर्तन करने के विकलप के साथ आते है इन शेयर को 'कन्वर्टिबल प्रिफर्ड शेयर' भी कहा जाता है। जिन निवेशक के पास हाइब्रिड स्टॉक होते है उन्हें कभी वोटिंग अधिकार मिलता है और कभी नहीं मिलता है।
एंबेडेड-डेरिवेटिव विकल्प स्टॉक (Embedded derivative option stock)- कुछ कंपनियों में एंबेडेड-डेरिवेटिव का विकल्प होता है जैसे- Callable & Putable. Callable यानि एक निश्चित समय के बाद निश्चित राशि पर कंपनी अपने शेयर वापस खरीद सकती है और Putable यानि निवेशक अपने शेयर को अपने हिसाब से निश्चित समय के बाद कंपनी को बेच सकता है।
उम्मीद करते है कि आपको यह पोस्ट 'स्टॉक कितने प्रकार के होते है, Types of stock in hindi' पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई भी प्रश्न है या कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद
2 टिप्पणियाँ
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
जवाब देंहटाएंआपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
Thank you so much
हटाएंDone