मुद्रा बाजार क्या है? What is Money Market in Hindi?

मुद्रा बाजार क्या है? What is Money Market in Hindi?


मुद्रा बाजार क्या है?

मनी मार्किट को मुद्रा बाजार भी कहते है। मुद्रा बाजार वित्तीय बाजार का एक हिस्सा है यहां पर अल्पकालीन वाले वित्तीय साधनो में व्यापर होता है मुद्रा बाजार में एक वर्ष या उससे कम समय वाली प्रीतिभूतियो को खरीदा और बेचा जाता है। मुद्रा बाजार से कंपनी, बैंक और वित्तीय संस्थाए कम समय के लिए उधर लेती है।

मुद्रा बाजार में ट्रेज़री बिल, वाणिज्य पत्र, जमा प्रमाण पत्र, बैंको की स्वीकृति आदि को खरीदा और बेचा जाता है। इस बाजार में बैंक, वित्तीय संस्थाए, गैर-बैंकिंग संस्थाए जैसे एलआईसी, जीआईजी, यूटीआई आदि शामिल होते है। मुद्रा बाजार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रेगुलेट किया जाता है।


 मुद्रा बाजार के कार्य

मुद्रा बाजार के मुख्य कार्य निम्नलिखित है-

  • मुद्रा बाजार के माध्यम से लघु उद्योग, कृषि, व्यापर आदि को धन उपलब्ध कराया जाता है। 
  • रुपयों के लेन-देन के बीच संतुलन बनाये रखना।
  • मौद्रिक नीति को लागू करने में मदद करना। 
  • कम समय के निवेश के लिए नए माध्यम उपलब्ध करना।

उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट मुद्रा बाजार क्या है? What is Money Market in Hindi? पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई भी प्रश्न है या कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है।