IPO क्या है? आईपीओ क्या होता है ?  

आपने बहुत बार आईपीओ,IPO  के बारे में सुना होगा की आईपीओ क्या होता है ?  या 'किसी का IPO आने वाला है' आज हम आपको IPO क्या होता  है ? के बारे में विस्तार से बतायेंगे | ipo meaning in hindi 


what is IPO in hindi, meaning of IPO



IPO क्या है?

IPO (आई पी ओ) का पूरा नाम होता है- इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer).

जब कोई कम्पनी पहली बार अपने शेयर को पब्लिक में ऑफर करती है यानी शेयर को इशू करती है उसे आई पी ओ (IPO) कहते है।

        IPO किसी भी एक कम्पनी को शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है और बड़ी पूंजी एक व्यक्ति पास होना संभव नही है। यदि कम्पनी की पूंजी को छोटे अंशो ipo meaning in hindi यानी शेयर में बाट दिया जाता है तो बहुत से लोग कम्पनी के शेयर खरीदकर कम्पनी के मालिक बन सकते है।
        तो जब किसी कम्पनी को अपने अपने खर्चो को पूरा करने के लिए या कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए या वर्किंग कैपिटल के लिए पब्लिक में अपने शेयर को इशू (Issue) करती है और कोई भी अपनी क्षमता अनुसार शेयर खरीदकर कम्पनी में हिस्सेदार बन सकता है।

कम्पनी के प्रमोटर शेयर का एक हिस्सा अपने पास रखते है अन्य शेयर को मार्किट में IPO के नाम से इशू करते है जो शेयर कम्पनी के प्रमोटर के पास होते है वह शेयर मार्केट में ट्रेड नही किये जाते। शेयर मार्केट में केवल वही शेयर ट्रेड किये जाते है जो पब्लिक में इशू होते है।


 IPO कैसे इशू होता है?

    IPO (आई पी ओ) इशू करने के लिए कमपनी को एक मर्चेंट बैंकर को अप्पोइन्ट करना होता है मर्चेंट बैंकर कम्पनी की इनफार्मेशन को इकहट्टा करता है फिर मर्चेंट बैंकर को IPO के लिए सेबी (सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) से अप्रूवल के लिए आवेदन करता है ipo meaning in hindi  फिर सेबी कम्पनी के इनफार्मेशन चेक करती है यदि सेबी को कंपनी की इनफार्मेशन सही लगती है आईपीओ अर्थतो सेबी से कम्पनी को IPO के लिए अप्रूवल मिल जाता है सेबी से अप्रूवल मिलने के बाद कम्पनी एक साल में कभी भी IPO इशू कर सकती है।


IPO से शेयर कैसे खरीदे ?

        IPO शेयर खरीदने के लिए एक डिमैट एकाउंट होना आवश्यक है डिमैट एकाउंट के द्वारा IPO के इशू शेयर खरीदे जाते है IPO 3 दिन तक खुला रहता है जिसमे कोई भी व्यक्ति शेयर को खरीद सकता है IPO से खरीदे गए शेयर को 1 महीने तक बेचा नही जा सकता है।  ipo meaning in hindi  कम्पनी आई पी ओ इशू करने के साथ 'कम से कम' और 'ज्यादा से ज्यादा' शेयर की लिमिट तय करती है और कम्पनी यह भी बताती है की इस IPO के द्वारा कितना फण्ड इकहट्टा करेगी और इसका उपयोग कहा किया जाएगा।

IPO क्यो इशू किया जाता है?

आई पी ओ (IPO) ipo news इसलिए किया जाता है जब कम्पनी को बड़ा किया जाता है ipo meaning in hindi 
या कम्पनी को अपना खर्च पूरा करने के लिए या कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए या वर्किंग कैपिटल के लिए तथा अन्य कारण भी हो सकते है जिसके लिए कंपनी को बड़े फण्ड की आवश्यकता होती है जो किसी एक व्यक्ति से मिलना संभव नही है इसलिए कम्पनी IPO (आई पी ओ) इशू करती है।

उम्मीद करते है कि आपको 'ipo क्या होता है ,ipo kya hota hai' के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। 
 ipo meaning in hindi 
यदि हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो कॉमेंट जरूर करे और शेयर करें|

 🙏धन्यवाद🙏