वित्तीय बाजार क्या है ? - What is Financial market?

 वित्तीय बाजार क्या है? - What is Financial market?

वित्तीय बाजार क्या होता है? वित्तीय बाजार कितने प्रकार का होता है? अगर आप भी इन सवालो के जवाब ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। यहाँ पर हम वित्तीय बाजार क्या होता है? के बारे में सभी जानकारी हिंदी में समझाएँगे। 

वित्तीय बाजार क्या है ? - what is Financial market.

वित्तीय बाजार क्या है? 

वित्तीय बाजार एक ऐसा बाजार है जहाँ पर वित्तीय संपत्ति अथवा फाइनेंसियल एसेट को खरीदा और बेचा जाता है। वित्तीय बाजार में शेयर, बॉन्ड, सिक्योरिटी, करेंसी, ट्रेज़री बिल, डेरिवेटिव आदि को ट्रेड किया जाता है। 

वित्तीय बाजार देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही आवश्यक है बाजार में क्रेता और विक्रेता अपनी फाइनेंसियल एसेट का आसानी से व्यापार कर सकते है। अतिरिक्त धन को वित्तीय बाजार में लाया जाता है हो जिन उधारकर्ता को अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है उनको उपलब्ध कराया जाता है। 

वित्तीय बाजार कितने प्रकार के होते है? 

वित्तीय बाजार Financial Market दो प्रकार के होते है-

  1. मनी  बाजार (Money market)
  2. पूंजी बाजार (Capital Market)


    type of financial market


     वित्तीय बाजार के कार्य-

    वित्तीय बाजार के मुख्य कार्य इस प्रकार है- 

    1. धन जुटाने में मदद करना 
    2. एसेट की कीमत निर्धारित करना 
    3. समय और धन को बचाना 
    4. फाइनेंसियल एसेट की तरलता 

धन जुटाने में मदद करना- वित्तीय बाजार का मुख्य कार्य यह है की अतिरिक्त धन को बाजार में निवेश किया जाता है और जिन उधारकर्ता को अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है उन्हें प्रदान कराया जाता है। 

एसेट की कीमत निर्धारित करना- वित्तीय बाजार में डिमांड और सप्लाई के कारण एसेट की कीमत घटती और बढ़ती रहती है और वित्तीय बाजार डिमांड और सप्लाई को मैनेज करके बाजार में एसेट को सही कीमत प्रदान करता है।


समय और धन को बचाना- वित्तीय बाजार में किसी भी फाइनेंसियल एसेट को किसी भी  समय खरीदा और बेचा जा सकता है यह बाजार पूर्ण रूप से डिजिटल होने के कारण बहुत से शुल्क में कमी हुई है जिससे धन की भी बचत होती है।

फाइनेंसियल एसेट की तरलता- वित्तीय बाजार में लिक्विडिटी होने के कारण बाजार में क्रेता और विक्रेता हमेशा उपलब्ध होते है जिससे कोई भी एसेट आसानी से सही कीमत पर खरीदी और बेचीं जा सकती है और बहुत ही जल्द फाइनेंसियल एसेट को कॅश में बदला जा सकता है।

उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट वित्तीय बाजार क्या है ? - what is Financial market? पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई भी प्रश्न है या कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है।